Weather Update: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, गरजेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य के कई इलाकों में मौसम बदलेगा। साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान है।

electronics

इन जिलों में बारिश के आसार 

उत्तराखंड के पांच जिलों में शनिवार को तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

राजधानी देहरादून में गर्मी में इजाफा

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने भीमताल बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की घोषणा

राजधानी देहरादून में पिछले दो दिनों से तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था। हालांकि रात में गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में भी गर्मी से लोग बेहाल हो रहें हैं।