पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की भी टूटी चुप्पी
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
अमित गिरि गोस्वामी देहरादून/नई दिल्ली
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
देहरादून राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तल्खी और पार्टी से नाराजगी की चर्चाओं के बीच दिल्ली से देहरादून पहुंचे पूर्व CM विजय बहुगुणा ने कहा कि पार्टी से सब ऑल इज वेल है बहुगुणा ने कहा कि मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि जिन राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से हम लोग कांग्रेस से अलग हुए थे उन परिस्थितियों में आज भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ बागियों की नाराजगी और कांग्रेस में वापसी के सवाल पर बहुगुणा ने कहा कि छोटे-छोटे इश्यू हैं जो शॉर्ट आऊट हो जाएंगे।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)
ऐसा कुछ नहीं है जिसकी वजह से अस्थिरता का माहौल बने उन्होंने कहा कि मेरी जो भूमिका है मैं उसको निभा रहा हूं यशपाल आर्य के सवाल पर बहुगुणा ने तंज कसते हुए कहा कि जो पत्थर बहुत लुढ़कते हैं उन पर घास कभी नहीं जमती वंही बहुगुणा ने पूर्व CM हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरीश रावत सोच रहे हैं कि मैं लहर ला रहा हूं कहीं ऐसा न हो कि खुद ही इस लहर में डूब जाएं उन्होंने कहा कि हरीश रावत बता दें कि वो कहां से चुनाव लडेंगे एक विधानसभा से लडेंगे या 2 विधानसभा से !