कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी–देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया दरअसल एंबुलेंस की फिटनेस करवाने के बाद एंबुलेंस को चालक पैठाणी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जा रहा था तभी पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर पयाल गांव के पास अचानक 108 आपातकाली सेवा वाहन अनियंत्रित हो खाई में जा गिरा इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दूसरे युवक को मामूली चोट आई हैं, पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है जो की थलीसैंण ब्लॉक के कोल बंगेरली गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक वीरेंद्र सिंह को इस हादसे में हल्की चोट आई है।
(आवश्यक सूचना:खबर की फोटो प्रतिकात्मक है)