organic ad

ग्वालदम थराली मंडल की महिलाओं ने देश की सेवा में तैनात SSB के जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

थराली से हरेंद्र परिहार की रिपोर्ट

electronics

SSB के प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल ग्वालदम में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ग्राम सभा ग्वालदम की महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों, एवं जवानो को राखी बांधी गई तथा मिठाइयां खिलाई गईI तत्पश्चात अनिल कुमार शर्मा,उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी सम्मानित बहनों को रक्षाबंधन की बधाई दी गयी तथा उनका धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारा कर्तव्य है जिसके लिए हम हर समय तैयार रहते हैं

इस कार्यक्रम में प्रदेश महिला मंत्री, भावना रावत, ब्लॉक प्रमुख, थराली श्रीमती कविता नेगी, पूर्व प्रधान ग्वालदम मीनू टम्टा कला देवी भारतीय सैनिक संगठन से हीरा सिंह बड़ियारी भाजपा के क्षेत्र प्रभारी परविंदर सिंह के साथ-साथ ग्राम सभा ग्वालदम की 22 महिलाएं उपस्थित थी तथा सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम से आमोद, उप कमांडेंट, अमित कुमार सोनकर, उप कमांडेंट, किशोर कुमार पाठक उप कमांडेंट, व अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें l

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो