बड़ी खबर:- टिहरी में बड़ा हादसा, नवविवाहित जोड़ा पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरे, दोनों गंभीर घायल।
टिहरी गढ़वाल:- घटना टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर विकासखंड से दिजुला घाटी की है। जहां एक नवविवाहित दंपति पैर फिसलने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरी खाई में जा गिरे, गंभीर घायल बताए जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला के अनुसार मोहनलाल व गुना देवी की पिछले माह ही शादी हुई थी। मोहनलाल प्रतापनगर के दिचलि गाँव का निवासी है और उसकी ससुराल सिलारी गांव में है। मोहनलाल अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल सिलारी गांव आया था और आज दोनों वापस अपने गाँव दिचलि जा रहे थे। गाड़ी न मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर लेने को बुलाया था। जब तक दोस्त आता तब तक दोनो धीरे-धीरे पैदल ही चल दिए थे। घर से लगभग 2 से 3 किमी आगे ही पहुचे थे कि अचानक चलते हुए गुना देवी का पैर फिसला और मोहनलाल अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में दोनों लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गए। जब दोस्त उनको लेने आया तो उसे वे कहीं नजर न आने पर उसने रास्ते में लोगों से पूछा कि यहां से दो लोग भी गए तो लोगों ने कहा कि हां यहां से दो लोग गए लेकिन दोस्त ने कहा कि वे उस तरफ नहीं गए। तब कोरदी सिलारी के ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की तो रास्ते में उनका बैग मिला जिसकी निशानदेही पर लोगों ने उनको खाई में ढूंढने का काम किया।
ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर दोनों लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरे मिले। दोनों ही बेहोशी की हालत में थे। दोनों को ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लाया गया। वही ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला द्वारा 108 को फोन कर बुलाया गया जहां उन्हें PHC हलेथ में फर्स्ट एड देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।