कुलदीप बिष्ट ,पौड़ी
पौड़ी:पहाड़ क्षेत्रीय संगठन की ओर से शुक्रवार को पौड़ी के नगर पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया बैठक से नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया संगठन की अध्यक्ष यशोदा नेगी ने बताया कि पौड़ी में आयोजित बैठक के दौरान अपने संगठन की महिलाओं के लिए आरसीटी, ईटीसी और कृषि विभाग से प्रशिक्षण के लिए विचार विमर्श किया गया वही सचिव विजयलक्ष्मी ने बताया कि जुलाई माह के दौरान आयोजित बैठक में चर्चा की गई थी कि बांस ट्रेनिंग करवाई जाए लेकिन बांस उपलब्ध होना संभव नहीं हो पा रहा है जिसके चलते संगठन से जुड़ी सभी महिलाओं ने सहमति जताई है कि वह प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार हैं और वह स्वयं अपने स्रोतों से उपलब्ध करवाएंगे जिससे वह आसानी से बांस का प्रशिक्षण ले सकें।वहीं बैठक में अध्यक्ष यशोदा नेगी, कोषाध्यक्ष रेनू रावत, उपाध्यक्ष पार्वती, सचिव विजय लक्ष्मी, सदस्य आशा,मीना आदि लोग मौजूद रहे।