पौड़ी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने गुरु अवतार सिंह बिष्ट का लिया आशीर्वाद

पौड़ी:गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान अपनी पुरानी यादें भी ताजा की अनिल बलूनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जिस स्कूल से पूरी की उस स्कूल के शिक्षक से बलूनी ने मुलाकात की और अपने गुरु का आशीर्वाद लिया बलूनी ने शिक्षक अवतार सिंह बिष्ट से अपने गांव नकोट में मुलाकात की और उनके साथ बातचीत कर पुरानी यादों को ताजा किया और उनका सम्मान भी किया बलूनी ने कहा की उनके गुरुजी का सरल स्वभाव आज भी पहले जैसा ही है बलूनी ने अपने सहपाठियों के बारे में भी शिक्षक अवतार से उनका हालचाल जाना और काफी समय अपने गुरुजी के साथ व्यतीत किया, दरअसल बलूनी आज ल्वाली, डांडा नागराजा क्षेत्र और नकोट समेत कोट ब्लॉक में जनसंपर्क किया और जनता से समर्थन मांगा इस दौरान नुक्कड़ सभा करके भी जनता का समर्थन मांगा गया।

electronics