रुद्रप्रयाग/जखोली। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने दो सैट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।गुरुवार को रिर्टनिंग ओफीसर को दो सैट में भरे नामांकन पत्र में प्रदीप थपलियाल के साथ कोविड गाइड लाइन के चलते सीमित संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व उनके समर्थक नामांकन स्थल पर पहुँचे हैं। नामांकन के बाद फेसबुक के माध्मम से जनता के नाम अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम संदेश में उन्होंने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपा विधायक की नाकामी के चलते सैंनिक स्कूल का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। वहीं चिरबटिया का आईटीआई,कृषि महाविद्यालय भी विधायक की नाकामी के चलते बंद हुये हैं। उन्होंने कहा कि विधायक की नाकामी के चलते राजकीय महाविद्यालय जखोली व रुद्रप्रयाग में विज्ञान व पीजी संकाय नहीं खुल पाये हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि विधायक डबल इंजन के चलते खांकरा,नरकोटा,सुमेरपुर,घोलतीर,नगरासू के रेलवे प्रभावित परिवारों को न उचित मुआवजा दिला पाये ओर न ही प्रभावितों को परियोजना में रोजगार दिला पाये हैं। उन्होंने विधायक को मयाली बधाणी मोटर मार्ग को छेनागाड लिंक करने व मयाली बधाणी रोड के साथ ही मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग को हाटमिक्स न करने पर भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि इस बार जनता का आर्शीवाद उनके साथ रहा तो वे क्षेत्र की उक्त सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ हल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी,बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत,पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा,शैलेन्द्र भारती गोस्वामी,धनराज बंगारी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत,प्रो.महावीर नेगी,देवेन्द्र भण्डारी,अर्जून गहरवार,विजयपाल जगवाण,नरेन्द्र ममगांई,बलवीर चौहान,युद्ववीर सिंह राणा,मनीष पंवार,महावीर रावत आदि मौजूद थे।