उत्तराखंड दारोगा भर्ती में घपला करने वालों पर अब होगी कार्रवाई, शासन ने जारी किया आदेश

उपेंद्र सिंह राणा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक सहित अन्य सरकारी भर्ती घोटालों पर कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में 2015 -16 में आयोजित उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती मामले में भी अब शासन ने मुकदमा दर्ज करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ करने के मामले में दोषियों के विरुद्ध धारा 420 466/ 467 /201 व 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दरअसल, पंतनगर विश्वविद्यालय में 2015 उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा दारोगा के 339 पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, उसमें अनियमितता पाई गई. एसटीएफ ने इस मामले की प्रारंभिक जांच की तो पेपर लीक और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की बात सामने आई थी। वहीं, मामला उछलने के बाद इसकी जांच विजिलेंस को सौंपी गई। विजिलेंस इस पूरे दारोगा भर्ती प्रकरण की जांच कर रही है। विजिलेंस ने शासन से एफआईआर दर्ज करने के लिए अनुमति भी मांगी थी, जिसपर शासन ने आदेश जारी कर दी है।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *