organic ad

*पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की बैठक संपन्न*  

*पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की बैठक संपन्न*

electronics

 

देहरादून, आज सूचना भवन में उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की बैठक संपन्न हुई ,इसमें बैठक की अध्यक्षता  बंशीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना ने की ।इनके अलावा बैठक में आशीष त्रिपाठी,अपर निदेशक सूचना,के एस चौहान,संयुक्त निदेशक ,मनोज कुमार श्रीवास्तव,उप निदेशक एवं वरिष्ठ वित्त अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी ,चेतन पांडे विभाग की ओर से थे वहीं गैर सरकारी चार सदस्यों में दो सदस्य डॉ. डी डी मित्तल एवं डॉ.वी डी शर्मा ही उपस्थित हुए, जबकि दो अन्य सदस्य अपने निजी कारणों से बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए एवं इसकी सूचना उनके द्वारा पूर्व दे दी गई थी। 

सर्वप्रथम बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से संबंधित प्रकरण लिए गए ।इस श्रेणी में कुल 12 प्रकरण थे इनमें से चार प्रकरण पर निर्णय लिया गया जबकि एक प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उस पर भी अग्रिम कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया ।अवशेष प्रकरनों में कुछ प्रकरणों में सूचना अपूर्ण थी वहीं कुछ निरस्त करने योग्य थे।

इसके बाद पत्रकार पेंशन योजना से संबंधित प्रकरणों पर विचार किया गया। इस श्रेणी में कुल 6 प्रकरण कमेटी के समक्ष रखे गए थे इनमें से दो प्रकरण पर समिति द्वारा एकमत से स्वीकृति प्रदान की गई एवं अवशेष प्रकरन निरस्त कर दिए गए। 

बैठक की उक्त कार्यवाही के पश्चात गैर सरकारी सदस्य डॉ.डी डी मित्तल एवं डॉ.वी.डी शर्मा ने पत्रकारों के हितों को लेकर कुछ मुद्दे उठाए इन मुद्दों में मुख्य मुद्दा वर्तमान प्रचलित नियमावली में कुछ व्यवस्था का विरोधाभास होना है एवं कुछ ऐसे बिंदु भी है जो पत्रकारों के हितों में व्यवधान उत्पन्न करते हैं ,अतः महानिदेशक सूचना ने उक्त विचारों को बहुत ध्यान से सुनते हुए यह व्यवस्था दी कि समस्त गैर सरकारी सदस्य संशोधन के बिंदुओं पर अपनी अनुशंसा विभाग को उपलब्ध कराएंगे एवं विभाग इनका समुचित समावेश कर प्रस्ताव शासन को अग्रसारित कर संशोधन कराने का प्रयास करेगा।