जोशीमठ। विश्वू प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान बदरीपूरी कृष्णमय हो गई। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्री बदरीनाथ मंदिर में कृष्ण डोल उत्सव का आयोजन किया गया। बदरीनाथ मंदिर में सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। इससे पहले बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने श्रीकृष्ण भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी का अभिषेक पूजन महाआरती और भोग अर्पित किया गया। मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही पूरा बदरीनाथ मंदिर घंटे-घडिय़ाल और भक्तों के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर श्रीकृष्ण के भजनों के साथ ही ढोल-दमाऊ की थाप भक्त जमकर थिरके।
श्रीकृष्ण जन्म के बाद नंदोत्सव की धूम
बदरीनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकालकर नगर में भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान सैकड़ों भक्तों की भगवन श्रीकृष्ण की जय की नारों से पूरा बदरीनाथ धाम गुंजायमान रहा। कृष्णमयी बदरीनाथ धाम में भक्त ढोल दमाऊ की थाप पर जमकर थिरके, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया ,लाल ,नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की नारों से बद्रीपूरी कृष्मयी हो गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।