उत्तराखण्ड एमईएस कर्मचारी संगठन देहरादून का गठन,इन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सीडब्ल्यूई हिल्स उत्तराखंड के अंतर्गत भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध “उत्तराखंड एम0ई0एस0 कर्मचारी संगठन देहरादून” का आज संचार विहार डील देहरादून में विधिवत उद्घाटन हुआ जोकि सी0डब्ल्यू0ई0(हिल्स) के अंतर्गत क्लेमेंटाउन, रायवाला, रुड़की, लैंसडाउन,R&D रायपुर का प्रतिनिधित्व करेगा उक्त संगठन का उद्घाटन प्रतिरक्षा विभाग के महासंघ भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जे0सी0एम0-2 के मुकेश सिंह के द्वारा किया गया ।

electronics

उत्तराखंड एमईएस कर्मचारी संगठन की कार्यकारिणी पदाधिकारियों में अध्यक्ष चंद्र दत्त सुयाल, महामंत्री राजेश कुकरेती, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, जय कृत सिंह, कोषाध्यक्ष अमित गुरंग, संगठन मंत्री राकेश कुमार, संयुक्त मंत्री भरत सिंह, उपमंत्री अब्बल चंद को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रक्षा विभाग के अंतर्गत एम ई एस डील,आईआरडीई, आयुध निर्माणी आफ्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री, एमईएस कर्मचारी संघ देहरादून, एमईएस कर्मचारी संघ प्रेम नगर की यूनियनों के कर्मचारी पदाधिकारी काफी संख्या में उपस्थित रहे संगठन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ रक्षा फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी विभागों का निगमीकरण और निजी करण कर रही है जो न तो राष्ट्र के हित में है और न मजदूर कर्मचारियों के हित में है उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ जिम्मेदार सहयोगात्मक की नीति पर चलने वाला राष्ट्रवादी श्रम संगठन है हम संवाद में विश्वास रखते हुए कार्य कर रहे हैं किंतु केंद्र सरकार का रवैया हमें आंदोलन के लिए विवश कर रहा है इसी के अंतर्गत भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर दिव्य और भव्य होगा जिसे आगामी 17 नवंबर 2022 को दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नाम देकर आयोजित किया जाएगा केंद्र सरकार को केंद्रीय संस्थानों के निगमीकरण एवं निजी करण न करने के लिए वाद्य किया जाएगा इस अवसर पर जेसीएम- 2 सदस्य वीरेंद्र शर्मा जी, भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश कांत, अनिल कुमार सेक्रेटरी बीपीएमएस, हेमंत कुमार संयुक्त मंत्री एरिया,महामंत्री आईआर डीई कर्मचारी संघ, लोकेश देवराड़ी महामंत्री रक्षा अनुसंधान कर्मचारी संघ डील, केसर सिंह महामंत्री एमईएस कर्मचारी संघ, राजकुमार बड़ेजा आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड एमईएस कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष चंद्र दत्त सुयाल ने राष्ट्रीय महामंत्री प्रांतीय महामंत्री एवं समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में संगठन को सुदृढ़ और सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा 4 लोगों की गई जान दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *