बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामलीला कमेटी द्वारा विजयदशमी के पर्व पर बनवाया गया रावण का पुतला अचानक गिर गया। रावण के पुतले को गिरने की सूचना मिलते ही रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद रावण के पुतले को पुनः खड़ा कराया। बता दें कि बाजपुर में रामलीला कमेटी द्वारा विजयदशमी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तैयारियां की जा रही थी। जिसके चलते बाजपुर की सब्जी मंडी में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले को बनाकर खड़ा कराया गया था। जहां अचानक रावण का पुतला गिर गया। रावण का पुतला गिरने से पुतला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रावण के पुतले के गिरने की सूचना मिलते ही रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और पुतला तैयार करने वाले कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रावण के पुतले को पुनः खड़ा करवाया। लेकिन पुतले के क्षतिग्रस्त होने के चलते रावण के पुतले से अलग ही रखे गए हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही रामलीला कमेटी के पदाधिकारी विमल शर्मा ने बताया कि कुछ बच्चों की शरारत और पुतला तैयार करने वाले कर्मचारियों की कमी के चलते पुतला गिर गया था जिसे पुनः सही कर खड़ा करा दिया गया है।