टनकपुर। चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में बीती देर शाम को प्रचार का शोर थमने के बाद अब डोर टू डोर प्रचार करते हुए प्रत्याशी नज़र आ रहे है। जहां 31 मई को सुबह 08 बजे से लगभग 97हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट के लिए 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को प्रचार समाप्त हो गया.
उत्तराखंड की चंपावत सीट पर रविवार देर शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है, जिसके बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर अपना प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह ही भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी व समर्थकों के साथ बाइक में डोर टू डोर प्रचार को निकल पड़े। बाइक पर सवार होकर अलग अंदाज में टनकपुर-बनबसा के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क करते हुए सीएम नज़र आए। सीएम पुष्कर धामी को अचानक बाइक चलाते देख बनबसा-टनकपुर की जनता भी आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान सीएम धामी ने जनता के बीच पहुंचकर मतदाताओं से 31 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
गौरतलब हो कि राज्य की एक मात्र विधानसभा सीट पर हो रहे हैं उपचुनाव के लिए 26 दिनों तक चुनाव प्रचार चला। अब 31 मई को 96,213 मतदाता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे और चुनाव परिणाम 3 जून को आएंगे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला राज्य के सीएम और बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के बीच है और दोनों ही अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।