उत्तराखंड में चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे लोगों को रुपये देते दिखाई दे रहे हैं। कुछ अन्य पार्टी के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा व सुना जा सकता है कि कुछ लोग उनपर पैंसे बांटने का आरोप लगा रहे हैं और मुख्यमंत्री कैमरा बंद करने के लिए कह रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पुलिस प्रशासन भी हैं। पुलिस के सामने ही पैंसे बांटे जा रहे हैं। लोग ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई। सवाल तो यह भी बनता है कि विकास के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी चुनाव के वक़्त रुपये देकर आखिर क्यों वोट खरीद रहे हैं सोचने वाली बात है कि जब प्रदेश के ही मुखिया इस तरह वोट मांगे तो….