organic ad

Big breaking चंपावत में ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहे हैं सीएम धामी- कांग्रेस हजार का आंकडा ही कर पाई पार

  • 6वां राउंड की काउंटिंग हुई पूरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22693 वोट से आगे रहे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 6 राउंड तक 1093 वोट मिले थे वहीं सपा को 212 निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 189 नोटा को 149 मत मिले थे अब सातवे राउंड की गिनती पूरे होने पर कांग्रेस की निर्मला 1273 वोट मिले और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25229 वोट से आगे चल रहे हैं।
  • चंपावत उपचुनाव में विराट जीत की ओर बढ रहे सीएम पुष्कर धामी खटीमा से चम्पावत हुए रवाना,
  • लाव लश्कर के साथ सीएम 11बजे तक पहुंच जायेंगे चंपावत,
  • विजय जुलूस के साथ चम्पावत से टनकपुर बनबसा व खटीमा वापसी का है कार्यक्रम
  • कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भी सातवे राउंड तक हजार का आंकड़ा के चुकी है पार
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

c

electronics

चंपावत मतगणना अपडेट
10वा राउंड

पुष्कर धामी बीजेपी-. 42573
निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस- 2189
मनोज भट्ट ,सपा-। 324
हिमांशु गडकोटी निर्दलीय- 313
नोटा-. 250

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *