शहीद जनरल बिपिन रावत को आज पूरा देश गर्व के साथ याद करता है, उनके बलिदान और देश की लिए की गई सेवा कोई भी सच्चा देशवासी भूल नही सकता. वहीं शहीद जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले ली है. कर्नल विजय रावत भी पूर्व आर्मी अधिकारी है और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता ली. इस दौरान अध्यक्ष मदन कौशिक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे वही सूत्रों का कहना है कि भाजपा कोटद्वार से कर्नल विजय रावत पर दांव खेल सकती है । आपको बता दे कि भाजपा के पास कोटद्वार एक सीट पर कोई मजबूत उम्मीदवार नही है जिससे लेकर कर्नल विजय रावत को भाजपा अपना उम्मीदवार तय कर चुकी हैं क्यों की कोटद्वार सैनिक बाहुल्य और क्षेत्र है और कांग्रेस के सुरेंद्र नेगी के सामने भाजपा अपने मजबूत चेहरे को उतारना चाहती है
गौरतलब है कि दिसंबर में तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश ने 14 वीर सपूतों को खो दिया था। जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी शहीद हो गए थे। आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के मूल निवासी थे। वे पहाड़ों में घर बनाकर यहां पर ही बसना चाहते थे। अब उनके परिवार से उनके छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) राजनीति का रुख कर रहे हैं।