बिग ब्रेकिंग -यहां 120 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

रुड़की120 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है, वहीं बात करें शिक्षानगरी रुड़की की तो यहां युवा हो या बुजुर्ग सभी में मतदान करने को लेकर भारी उत्साह है, सुबह से ही लोगों की भीड़ पोलिंग बूथों में जमा हो गई जहा मतदान लगातार जारी है, वही युवाओं ने अपने पहले मत का प्रयोग किया और इसके बाद घर की वृद्धाओं को मतदान करने में सहयोग भी किया,

electronics

वही रुड़की की रामपुर गांव निवासी 120 वर्षीय बुजुर्ग मरियम ने भी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया और मतदान किया, हालांकि बुजुर्ग महिला मरियम बोलने में और चलने फिरने में असक्षम है जिन्हें उनके पोते गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक लाए, वृद्ध महिला का कहना है कि वह एक विकासशील प्रत्याशी चाहती है, उनका कहना है कि पिछले कई सालों से देश में महंगाई बेरोजगारी बढ़ी हुई है, उनको प्रदेश में ऐसी सरकार चाहिए जो रोजगार और महंगाई पर अंकुश लगा सके, उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की आने की कामना की है।

ये भी पढ़ें:  अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के लिए उत्तराखंड पुलिस का अध्ययन दौरा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *