organic ad

बड़ी खबर-चंपावत उप चुनाव में सीएम धामी की धमाकेदार ऐतिहासिक जीत,54 हजार121 वोट से जीतकर तोड़े सारे रिकार्ड

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बम्पर वोटो से जीत गए हैं अब बस औपचारिक घोषणा बाकी

देहरादून मुख्यमंत्री धामी जीते 54 हजार 121 वोट से जीते

आधिकारिक एलान का इंतजार

13th राउंड

धामी 57268
निर्मला 3147
सपा 409
निर्दलीय 399
नोटा 372

52941 का मार्जिन

11 राउंड की गिनती के बाद सीएम धामी 42000 वोटो से आगे

कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 2189 वोट

पुष्कर धामी जिंदाबाद के लगे नारे



चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गया है। पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मिले है। वही दूसरे राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी 7 हजार वोटो से आगे निकल गए है।
चंपावत विधानसभा सीट पर चौथे राउंड रुझान

भाजपा 13215
कांग्रेस 492

पांचवे राउंड तक


17904 पुष्कर सिंह धामी

804 निर्मला गहतोड़ी
5 चरणों के बाद मुख्यमंत्री धामी 16000 से आगे
चंपावत चुनाव में छठे राउंड की गिनती

पूरी

मुख्यमंत्री 22284 वोट प्राप्त कर चुके हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1083 वोट मिले हैं
सातवां राउंड मुख्यमंत्री धामी : 25219 निर्मला गहतोड़ी: 1276
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,आठवे राउंड के बाद बीजेपी : 29939

निर्मला गहतोड़ी, कांग्रेस 1573

CM धामी 28,366 वोटों से आगे


सीएम धामी की जीत पक्की
चंपावत विधानसभा उपचुनाव अपडेट

9 राउंड तक

35839 पुष्कर सिंह धामी
1873 निर्मला गहतोड़ी

10 वां राउंड 40384 वोटों से सीएम धामी आगे
कांग्रेस 2189

 

चंपावत उपचुनाव ऐतिहासिक जीत की ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी

11 राउंड की गिनती के बाद सीएम धामी 42000 वोटो से आगे

कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 2189 वोट

पुष्कर धामी जिंदाबाद के लगे नारे

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *