organic ad

Big breaking:पुलिस ने ब्याज पर पैंसे देने वाले 5 लोगों को भेजा जेल

खटीमा:खटीमा कोतवाली पुलिस ने ब्याज के रूपयो की वसूली से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले खटीमा वार्ड नंबर 5निवासी मृतक अकील अहमद की पत्नी मेराज की तहरीर पर खटीमा क्षेत्र के पांच सूदखोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।साथ ही जांच में सामने आए अन्य नामों पर भी कार्यवाही की जा रही है।इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के अनुसार बीती चार जुलाई को खटीमा निवासी मोटर साइकिल मैकेनिक अकील अहमद ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी।साथ ही आत्महत्या से पहले वीडियो बना सूदखोरों से परेशान हो आत्महत्या किए जाने की बात कही थी।वही अकील अहमद की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मेराज ने कुछ सूदखोरों के खिलाफ उसके पति को ब्याज के पैसे की वसूली के लिए परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट लिखाई थी।उक्त प्रकरण की जांच खटीमा कोतवाली के बाहर पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को दी गई थी।वही एसआई होसियार सिंह के द्वारा उक्त प्रकरण में मृतक की हिसाब डायरी व बैंक स्टेटमेंट डिटेल की गहन छानबीन व पूछताछ के आधार पर उक्त घटना के नामजद आरोपी विमल सोनकर,मोहम्मद वहीद,चंद्र बहादुर चंद उर्फ नीरज चंद,हाफिज मोहम्मद अकील व हरीश सिंह के खिलाफ धारा 306आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया है।जांच में इन सूदखोरों द्वारा ब्याज के पैसे के लिए मृतक के उत्पीड़न का मामला सामने आया है।इसके साथ ही खटीमा क्षेत्र में ब्याज का अनैतिक कार्य कर रहे अन्य लोगो को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलाफ भी निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *