organic ad

Big breaking: भाजपा में नहीं रुक रही खट्ट पट, आनन-फानन में दिल्ली से दौड़े आए महेंद्र भट्ट, पांच नेताओं को देहरादून किया तलब झटपट

Big breaking: भाजपा में नहीं रुक रही खट्ट पट, आनन-फानन में दिल्ली दौड़े आए भट्ट, पांच नेताओं को देहरादून किया तलब झटपट

electronics

देहरादून। टिहरी और रानीखेत में भाजपा नेताओं के मध्य चल चल रही बयानबाजी से भाजपा असहज महसूस कर रही है। भाजपा ने नेताओ की बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए दो विधायकों, एक दायित्वधारी, एक पूर्व मंत्री व एक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को तलब किया है। ये सभी रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष स्थिति स्पष्ट करेंगे।

 

 

टिहरी में पार्टी विधायक किशोर उपाध्याय और कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दिनेश धनै के मध्य टीएचडीसी में ठेकों को लेकर चल रहा आरोप-प्रत्यारोप सुर्खियों में बना है, साथ ही टिहरी से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खेम सिंह चौहान ने इंटरनेट मीडिया पर पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर पोस्ट की थी। उधर, रानीखेत में विधायक प्रमोद नैनवाल और दायित्वधारी कैलाश पंत के बीच मारपीट के एक मामले में जुबानी जंग चरम पर है।
इन सब मामलों ने विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए पांचों नेताओं को अपना पक्ष रखने के लिए रविवार को देहरादून तलब किया है। माना जा रहा है कि इसके बाद भी यदि ये नेता नहीं माने तो इनके विरुद्ध पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है।
उधर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है। यदि किसी का कोई विषय है तो उसे पार्टी फोरम में रखना चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप करना चाहिए।