Big breaking: प्रो. एमपीएस बिष्ट ने छोड़ा यूसैक का निदेशक पद,जाने वजह

प्रोफेसर बिष्ट ने यूसैक .के निदेशक का पद छोड़ा

देहरादून, । वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक प्रो. एमपीएस बिष्ट ने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रो. बिष्ट एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में भू-विज्ञान विभाग के प्राचार्य पद पर लौट गए हैं। उनके पद छोड़ने की वजह को उनकी नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है।

प्रो. बिष्ट ने मीडिया’ को बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से यूसैक निदेशक के रूप में दो साल के विस्तार का आग्रह किया था। सरकार ने सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए छह माह का

गढ़वाल विवि में भू-विज्ञान विभाग में प्राचार्य पद पर लौटे दो साल का सेवा विस्तार न मिलने पर दिया इस्तीफा

एक्सटेंशन दिया। साथ ही यूसैक के नए निदेशक की प्रक्रिया भी शुरू क दी। प्रो. बिष्ट के मुताबिक, केंद्री कर्मचारियों की सेवा नियमावली मुताबिक पांच प्लस दो साल क एक्सटेंशन दिया जा सकता है। उन्हो दो तीन माह पहले शासन से इच् जताई थी कि अभी वह दो साल अ अपनी सेवाएं देना चाहते हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *