जी-20 की तैयारियां पूर्ण, सर्वप्रथम चीन और इटली के प्रतिनिधियों का हुआ देहरादून एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
एंकर- सरकार जी-20 सम्मेलन को लेकर पूरी तरह तैयार है। ओर आज मंगलवार को सर्वप्रथम चीन व इटली के दस सदस्य प्रतिनिधियों का देहरादून एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। ओर
शासन प्रशासन की टीम मौके पर रही, छोलिया नृत्य से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर इन मेहमानों का स्वागत किया गया।
बता दें कि विदेशी मेहमानों के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक साफ सफाई से लेकर सौंदर्यकरण के साथ ही मार्ग को भी चमका दिया गया है। जिससे कि आने वाले मेहमानों को देवभूमि उत्तराखंड की एक अलग ही छवि दिखाई दे ।
जी-20 सम्मेलन के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज मंगलवार से सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधियों का आना प्रारंभ हो गया है। आज सुबह लगभग 7:30 बजे जौलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट पर दस सदस्य चीन और इटली के प्रतिनिधि पहुंचे, जिसमें चीन व इटली के पांच- पांच प्रतिनिधि शामिल रहे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जब यह प्रतिनिधि पहुंचे, तो उत्तराखंड की संस्कृति से लोकनृत्य के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। उत्तराखंड की इस छवि को देख यह मेहमान अपने आपको नही रोक पाये, ओर लोकनृत्य टीम के साथ जमकर नृत्य किया। दोपहर 2 बजे के बाद फ्रांस के 2 प्रतिनिधि भी पहुंच रहे है।
बाईट- शेलेन्द्र सिंह नेगी- उपजिलाधिकारी डोईवाला