Big breaking:उत्तराखंड से AICC के लिए नामित सूची मे उत्तरकाशी की उपेक्षा पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जताई नाराजगी।

गंगोत्री के पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण ने एआइसीसी की सूची पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि इस सूची में दो जिले बिल्कुल ही छोड़ दिए गए हैं। प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं दी गई है। सूची मे हमारे अनेक सम्मानित विधायक/पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेताओं के नाम गायब है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पार्टी मे कुछ लोग बगैर किसी सलाह के अपनी मर्जी से ही पार्टी चलाना चाहते हैं। प्रदेश कांग्रेस मे किसी भी तरह वरिष्ठ नेताओं से सलाह नहीं ली जा रही है। उन्होंने उत्तरकाशी जनपद से किसी भी नेता को इस सूची मे शामिल न किये जाने पर हैरानी जताई और कहा कि हमारा ये सीमान्त जनपद और गंगोत्री विधानसभा प्रदेश की राजनीति मे राजनितिक मिथक के तौर पर भी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र से किसी भी PCC सदस्य या वरिष्ठ नेताओं को AICC की इस सूची मे शामिल न करना हैरानी भरा निर्णय है। पार्टी मे PCC व AICC के लिए अगर समान अनुपात मे हर जनपद से प्रतिनिधित्व ही न रहे तो हर जिले मे संगठन को कैसे मजबूत किया जा सकता है?

electronics

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य मे निकाय चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक है, पार्टी संगठन अगर ऐसे ही निर्णय लेता रहे तो निश्चित तौर पर इससे पार्टी को नुकसान होगा और पार्टी कमजोर होगी। छत्तीसगढ़ के रायपुर मे होने वाले पार्टी के महाधिवेशन व पार्टी फोरम मे हम इस बात को शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान मे पुरजोर तरीके से रखेंगे।

ये भी पढ़ें:  श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *