देहरादून:उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पीयूष अग्रवाल ने देहरादून के कोतवाली थाने में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा अभिनव थापर और कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाई है। बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा अभिनव थापर ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वित्त मंत्री और उनके बेटे पर कर चोरी का आरोप लगाया था और भी कई मामलों में सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे इस बात पर प्रेमचंद अग्रवाल जोकि उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हैं उनकी तीखी प्रतिक्रिया आई थी और आखिरकार 10 दिनों के बाद देहरादून के कोतवाली थाने में उनके सुपुत्र पीयूष अग्रवाल ने अमानत में खयानत 169 और भी तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है इस बात पर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि सत्ता की हनक में यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है हमने सारे तथ्यों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है और इससे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है
इस मामले में उत्तराखंड प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिस तरह से मुझे हमेशा हताश और निराश करने का कुत्सित प्रयास किया जाता है वह निंदनीय है सकारात्मक विपक्ष की भूमिका कांग्रेस पार्टी को निभानी चाहिए ना कि इस तरह के घटिया आरोपों को जिनका सिद्ध होना मुश्किल है लगाना चाहिए