ऋषिकेश। अंकिता भंडारी की हत्या से पूरा उत्तराखंड सुलग गया है। अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। कल ग्रामीणों ने अंकिता भंडारी के हत्या आरोपी और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट वनंत्रा में तोड़फोड़ की थी। पुलकित आर्य की इस फैक्ट्री के बनने के कई साल बाद वनंत्रा रिजॉर्ट को बनाया गया था। यह रिजॉर्ट पुलकित की अय्याशी का अड्डा था। फैक्ट्री में भी कई अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाया जा रहा है।
आज भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। आज स्थानीय अंजान लोगों ने रिजॉर्ट की पीछे बनी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी है। कल जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उस समय भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को बचाया था।
वंही शनिवार को aiims पहुँचने पर यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट को गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा,
भीड़ ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। लोगों के विरोध के बाद
एम्स से विधायक को निकालना पड़ा। दूसरी ओर मामले में
धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपी पुलकित आर्य के
भाई अंकित की पिछड़ा आयोग से छुट्टी होगी। अंकित आर्य
अभी पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।