बिग ब्रेकिंग
मलबे में दबा वाहन मिला, पांच शव बरामद
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तरसाली में देर सांय 60 मीटर पहाड़ी टूटने से मलबे में दबे वाहन को रेस्क्यू टीम।द्वारा आज शुक्रवार देर शांय निकाला गया।
जिसमे पांच शव बरामद किए गए हैं।
शव जीर्ण क्षीण स्थिति में बताये गए हैं।
पांचों शव पुरुष शव बताये जा रहे हैं।
पांच शव बरामद, जिनमे गुजरात के यात्री के रूप में एक की पहचान हुई है।
बरामद शवों की शिनाख्त की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ , पुलिस आईटी बीपी एवं जिला प्रशासन मौजूद है।