organic ad

Big breaking- आज होगी कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी- कुछ चौंकाने वाले फैसले आने की उम्मीद

पिछले लंबे समय से कांग्रेस के अंदर टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है कि आखिर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी होगा कौन? कल देर रात तक सभी को उम्मीद थी कि कांग्रेस की पहली लिस्ट संभावितों की आ जाएगी लेकिन लिस्ट नहीं आई, वहीं आज 12 बजे तक लिस्ट आने की पूरी संभावना है। लेकिन इस लिस्ट में कई सारे चौकानेवाले नाम भी हो सकते हैं, पार्टी सूत्रों की माने तो हरक सिंह रावत और उनकी बहू दोनों चुनाव में उतर सकते हैं हरक सिंह रावत को डोईवाला या फिर श्रीनगर किसी एक विधानसभा से टिकट मिल सकता है दूसरी तरफ अनुकृति गुसाईं का लैंसडाउन से लड़ना लगभग तय है, अब बात करते हैं हरीश रावत की हरीश रावत का नाम भी हो सकता है कि इस लिस्ट में शामिल हो क्योंकि पार्टी के अंदर से कई कार्यकर्ता और बड़े नेता यह चाहते हैं कि हरीश रावत चुनाव लड़े, क्योंकि चुनाव लड़ते हैं तो उनका जीतना इस बार लगभग तय माना जा रहा है। और अगर हरीश रावत जीतकर सामने आते हैं तो उन्हें फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनाव लड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।तीसरा बड़ा नाम जो है वह है प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का वैसे तो गणेश गोदियाल का लड़ना लगभग तय है और वह लगातार श्रीनगर में तैयारियां भी कर रहे हैं और श्रीनगर विधानसभा उनकी अपनी विधानसभा भी है और उसमें वह काफी मजबूत भी हैं लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि यदि हरक सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा से लड़ते हैं तो प्रदेश अध्यक्ष डोईवाला विधानसभा में आकर 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और डोईवाला भी उनके लिए सुरक्षित ही मानी जाएगी।कांग्रेस के अंदर टिकटों को लेकर जो लगातार मंथन चला है, उससे यह जरूर लगता है कि कई नामों पर पेंच फंसा हुआ था। क्योंकि चर्चा लगभग रात 11:30 बजे तक चली। बैठक में लगातार चर्चा हुई कि आखिर किसे टिकट दिया जाए और किसे इस बार समझाया बुझाया जाए।

वही पार्टी सूत्रों की मानें तो आज 70 की 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ सकती है।और यदि 70 विधानसभा सीटों पर मोहर नहीं लगती तो फिर आंकड़ा 50 से 60 का रहेगा।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *