गंगोत्री राजमार्ग पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त

चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। ऐसे में हादसों का सिलसिला भी बढ़ गया है। ताजा मामला उत्तराकाशी का है जहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढबरानी से आगे सौनगाड़ के पास गंगोत्री धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होने से सड़क पर ही पलट गया।

electronics

वहीं घटना की सूचना मिलते ही  SDRF की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 18 लोगों को  एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। साथ ही SDRF टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सर्चिंग करते हुए प्राप्त कीमती और आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।बता दें कि वाहन अहमदाबाद, गुजरात के यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम के लिए जा रहा था व अचानक ब्रेक फैल होने की वजह से हादसे का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने भीमताल बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की घोषणा