organic ad

स्लग उल्टी दस्त से 5 साल की बच्ची की मौत छह लोग जिला अस्पताल में भर्ती

electronics

लोकेशन_ बागेश्वर

रिपोर्टर _ मनोज कुमार

एंकर_

बागेश्वर काफलीगैर के सिया गांव में एक ही परिवार के 6 लोगो को उल्टी दस्त होने से जिला अस्पताल में भर्ती किया है। परिजनो का कहना है की दो, तीन दिन से लोगो को उल्टी और दस्त की शिकायत थी जिस कारण से डॉक्टरों की एक टीम भी गांव में जाकर उनका प्राथमिक उपचार डाक्टरों द्वारा किया गया था। कल अचानक एक बच्ची निकिता रावत पुत्री हरीश सिंह 5 वर्ष की तबीयत जायदा बिगड़ी और घर पर ही उसकी मौत हो गई। मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुला हाल है मृतिका निकिता रावत की मां इंद्रा भी उल्टी दस्त के कारण जिला अस्पताल में भर्ती है। सभी लोगो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सक एलएस बृजवाल द्वारा बताया गया कि फिलहाल सभी की हालत ठीक है उनका इलाज चल रहा है फिलहाल उल्टी और दस्त किस कारण से हुवे उसका पता नही चल पाया है सभी की जांच की जा रही है। बाइट 01 डॉ एलएस बृजवाल, चिकित्सक बाइट 02 बालम सिंह रावत, परिजन