महावीर राणा, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: धरांसू और मोरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा 0.271 हेक्टेयर (14 नाली) जमीन पर अफीम का विनष्टीकरण किया गया। उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध प्रचलन को लेकर लगातार सख्त है, युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है। नशा मुक्ति देवभूमि 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में पुलिस की सूचना पर प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन / आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत बणगांव हरेला गाड के पास भण्डारा का सेरा नामक तोक ( जगह) में 0.051 हेक्टेयर (ढाई नाली) जमीन पर पैदा की गयी अफीम / डोडा पोस्त की खेती का विनष्टीकरण किया गया। अवैध रूप से खेती करने वाले बणगांव निवासी 3 के विरूद्ध थाना धरासू में मु०अ०स० 42/2023 धारा 8/18 / 29 NDPS Act पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
इसके अतिरिक्त पुलिस की सूचना पर मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी एवं जबर सिह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना मोरी क्षेत्रान्तर्गत ढामटी थुनारा गाँव में अवैध रूप से करीब 0.220 हेक्टेयर (11 नाली) भूमि पर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया* तथा सम्बन्धित भूमि के 9 खाता धारको निवासीगण थुनारा मोरी के विरूद्ध थाना मोरी पर NDPS Act के अन्तर्गत मु0अ0स0 08 / 2023 धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत किया गया। उक्त मामलों मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।