*विधानसभा सत्र अनिश्चित काल के लिए हुआ स्थगित*
देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित
केवल दो दिन ही चला विधानसभा का शीतकालीन सत्र
सरकार ने 5 दिसंबर तक सत्र चलाने का लिया था निर्णय
विनियोग विधेयक अनुपूरक बजट ध्वनि मत से सदन में पारित हुआ,
महिला आरक्षण विधेयक व धर्मांतरण कानून को लेकर याद किया जाएगा सत्र
सदन में इन 9 विधेयको पर भी लगी मुहर
सदन में बिना चर्चा के लगी मुहर
1 :- बंगाल, आगरा और आसाम सिविल न्यायालय ( उत्तराखंड संशोधन एवं अनुपूरक उपबन्ध ) विधेयक 2022 हुआ पास
2 :- उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन ( रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त ) संशोधन विधेयक 2022 हुआ पारित
3 :- पेट्रोलियम विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक सदन में हुआ पास
4 :- उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक को भी सदन में हुआ पास
5 :- भारतीय स्टांप (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक को भी सदन में हुआ पारित
6 :- उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक को भी सदन में हुआ पास
7 :- उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध ( संशोधन ) विधेयक 2022 को भी सदन में हुआ पारित
8 :- उत्तराखंड जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक 2022 को सदन में हुआ पारित
9 :- उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2022 सदन में हुआ पास
हरिद्वार विश्वविद्यालय विधेयक 2022 को भी हुआ पारित
उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास (संशोधन) विधेयक 2022 भी हुआ पारित
उत्तराखंड विशेष क्षेत्र (पर्यटन का नियोजित विकास और उन्नयन) (संशोधन) विधेयक 2022 भी हुआ पारित