स्लग- उत्तराखंड STF की ताबड़तोड़ छापेमारी से रहा हड़कंप, हाथ लगा नकली दवाइयों का जखीरा
संवाददाता- अमित गिरि गोस्वामी हरिद्वार/लक्सर (उत्तराखंड)
एंकर- उधर हरिद्वार जिले के भगवानपुर समेत लक्सर और UP के सहारनपुर में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नकली दवाइयों को लेकर हुई छापेमारी से हड़कंप मचा रहा इसमें सबसे ज्यादा भगवानपुर नामक क्षेत्र में नकली दवाइयों के निर्माण और लक्सर क्षेत्र में नकली दवाइयों का जखीरा मिलने की बात सामने आ रही है हालांकि STF के पुख्ता आंकड़ों के मुताबिक छापेमारी के दौरान 15 लाख से भी ज्यादा की भारी मात्रा में रेडीमेड टेबलेट बरामद की गई है इतना ही नहीं इस दौरान STF को करोड़ों रुपए की नकली दवाइयां बनाने का रॉ-मैटेरियल यानी कच्चा सामान भी हाथ लगा है उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि महीनों से इन क्षेत्रों में नकली दवाइयों संबंधित गतिविधियां नोटिस की जा रही थी और स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कईं फार्मा कंपनी संस्थानों को चिन्हित कर जब कार्यवाही को अंजाम दिया गया तो मौके पर प्रसिद्ध कंपनियों के नकली रैपर और भारी मात्रा में केमिकल निर्मित दवाइयां बरामद की गई !