वर्ष 2020 में श्रीदेव सुमन जी की पूण्य समृति में जखोली ग्राम सभा के अन्तर्गत बच्चों के द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में मैती समृति वृक्ष का रोपण किया गया था। इस वर्ष मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी के दिशा निर्देशन में मैती स्मृति वृक्ष समिति जखोली के सचिव उदय सिंह रावत द्वारा उन वृक्षों का ग्राउंड आडिट किया गया जिन बच्चों द्वारा रोपित पेड़ अच्छी अवस् में पाये गये उन्हें समिति की ओर से आज पुरस्कृत किया गया। दिनांक 04-11-21 को थार्ति मन्दिर के प्रांगण में ग्राम प्रधान जखोली की अध्यक्षता में गांव की पांच सर्वाधिक आयु की मातृशक्ति श्रीमती सम्पति देवी, श्रीमती गंगा देवी, श्रीमती दर्शनी देवी, श्रीमती सुरेशी देवी व रुकमणी देवी के द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी द्वारा डिजिटल माध्यम से ग्रामीणों को सम्बोधित कर उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिये सराहना की गई । समिति के संरक्षक श्री शिव सिंह रावत एवं अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि कु कृषा चौहान, रितिक कुमार, आदित्य चौहान, अनुज, कृष, खुशी,सिया, दीया, अमित ,नेहा सहित कुल बीस बच्चों को पुरस्कार दिया गया है।
समारोह में महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना चौहान, वन पंचायत सदस्य, महावीर नेगी, विजेन्द्र मेवाड़, दिगम्बर नेगी, अनिल भट्ट सहित गणमान्य लोग शामिल थे।
धन्यवाद???