राजेन्द्र सिंह नेगी शहीद घोषित


उत्तराखंड चमोली के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी 8 जनवरी 2020 को पाक सीमा अनंतनाग पैर फिसलने से ऑन डयूटी लापता हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी जी को भारतीय सेना ने बैटल कैजुअल्टी मानते हुए उन्हे शहीद घोषित कर दिया है राजेंद्र के माता-पिता चमोली जिले में गैरसैंण के पास पंजियाणा में रहते हैं। चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके पिता रतन सिंह नेगी पैतृक गांव में ही छोटी सी दुकान चलाते हैं, जबकि, उनकी माता भागा देवी और तीन भाई भी गांव में ही रहते हैं। राजेंद्र सिंह की पत्नी व दो बेटियां अंजलि मीनाक्षी एक बेटा प्रियांश है।
उनकी सहादत को शत शत नमन
जय हिन्द