सतपुली में कोटद्वार रोड पर तारकोल का ट्रक पलटा ।

 सतपुली में कोटद्वार रोड पर तारकोल का ट्रक पलटा ।

electronics

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)



सतपुली। तहसील सतपुली के अन्तर्गत बीती रात लगभग दस बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से सतपुली की ओर जा रहा तारकोल का एक टैंकर विकास मोहल्ले के पास पलट गया। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल के बताया कि दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं आई है। क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर लिया गया है।उक्त स्थान पर सड़क के खराब एलाइनमेंट के कारण जुलाई माह में भी बकरियों से भरा एक ट्रक पलट गया था।एनएच पर ट्रक खराब, लग रहा जाम ।सतपुली। एनएच 534 पर मल्ली सतपुली के पास कोटद्वार से सतपुली की ओर जा रहा है ट्रक खराब हो गया। ट्रक का इंजन सीज होने से ट्रक अपनी जगह से नहीं मिल पा रहा है। वही ट्रक के निकट ही 4 दिन पूर्व एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पलटे होने से सड़क पर बड़ा जाम लग रहा है। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष  पैथवाल के मुताबिक खराब ट्रक को उक्त स्थान से हटाने के लिए कोटद्वार से क्रेन मंगवाई गई है। पक्के हटते ही जाम लगना भी स्वत: ही बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:  धुरी फाउंडेशन द्वारा निर्मित “बेतालघाट के बेताल” डॉक्यूमेंट्री का विमोचन 13 अप्रैल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *