organic ad

श्री-श्री बाला जी सेवा समिति ने बांटा राशन विश्व-विख्यात अजय याग्निक दून में करेंगे सुंदरकांड का पाठ


देहरादून।
श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से दो सौ से अधिक परिवारों को निशुल्क राशन वितरण की सेवा की गई। देहराखास स्थित समिति के कार्यलय में निर्धन परिवार की महिलाओं ने कहा कि हम बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं। इस मौके पर समिति की ओर से ये भी बताया गया कि 24 दिसम्बर शुक्रवार को विश्व-विख्यात अजय याग्निक ब्लेसिंग फार्म में सुंदरकांड का पाठ करने पहुंच रहे हैं।

electronics

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि ढाई सालों से समिति ये सेवा कर रही है। इसके तहत चावल,दाल, आटा,चीनी,मसाला, तेल आदि जरूरत का सामान गरीब परिवारों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रायपुर स्थित एक गऊ सदन में हर रविवार गायों के लिए चारा-खाना आदि भी ले जाया जाता है। समिति के मुख्य संरक्षक राम कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्धन कन्याओं के विवाह सम्बन्धी तैयारियां तेजी पर हैं। जल्द इस सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। इससे पहले शुभ कार्यों के तौर पर विश्व-विख्यात अजय याग्निक यहां पथरीबाग चौक स्थित ब्लेसिंग फार्म में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। इस मौके पर मुख्य संरक्षक कुलभूषण अग्रवाल, श्रवण वर्मा, दिनेश गोयल, दीपक सिंघल सहित सचिव मनोज खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, उमा शंकर, रामपाल धीमान आदि ने सहयोग किया।

….
इनको मिल रही राहत

समिति से दो सालों से राशन ले रही हूं। इससे हमारा गुजारा चलता है।मुझको इसकी बड़ी आस रहती है। गीता, लक्खीबाग

परिवार की स्थिति सही नही है। पति साथ नहीं है।ऐसे में बच्चों और मेरे लिए ये राशन मिलना बहुत बड़ा सहारा है। सुषमा थापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *