organic ad

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर

• श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ श्री ओंकारेश्वर मंदिर तथा श्री योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में विशेष पूजा- अर्चना की, कलश यात्रा आयोजित हुई।

electronics

जोशीमठ/ पांडुकेश्वर/गोपेश्वर 21 जनवरी। अयोध्या में कल सोमवार को भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) ने श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ सहित श्री योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और अधिनस्थ मंदिरों में पूजा- अर्चना भजन कीर्तन एवं कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से भब्य रूप से सजाया गया है तथा रात्रि में बहुरंगी लाइटों से मंदिर प्रकाशमान हो रहे है। कल सोमवार को मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ तथा भगवान राम की पूजा भजन- कीर्तन आयोजित होंगे तथा प्रसाद वितरण होगा।

आज जोशीमठ मारवाड़ी पुल से शुरू हुई जलकलश यात्रा बाजार होते हुए श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची। जल कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पुरूष शामिल हुए। जलकलश यात्रा का समापन श्री नृसिंह मंदिर परिसर में हुआ। जल कलश यात्रा में मंदिर समिति कर्मियों नगर पंचायत जोशीमठ, महिला मंगल दल सहित स्कूल के छात्र- छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों ने भी प्रतिभाग किया।

उल्लेखनीय है कि जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान हेतु प्रदेशवासियों का आह्वान किया है श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव स्वच्छता अभियान हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये वहीं भगवान राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विगत 14 जनवरी से श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ तथा श्री योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता जनजागरण अभियान चला था आज गुरू शंकराचार्य गद्दी स्थल, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ सहित नव दुर्गा मंदिर, वासुदेव मंदिर, गोपाल मंदिर नंद प्रयाग, सीता माता मंदिर चाई तथा योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में आज विशेष पूजा भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया‌। जोकि भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी के बाद तक चलता रहेगा।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर में पूजा तथा भजन- कीर्तन में शामिल हुए।

इस अवसर पर सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट,कार्याधिकारी नगर पंचायत भारत भूषण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत,श्री नृसिह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, लेखाकार भूपेंद्र रावत, वाहन प्रभारी जगमोहन बर्त्वाल, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, प्रबंधक भूपेंद्र राणा एवं अजय सती, कृष्णा पंवार,विजया ध्यानी, रामप्रसाद थपलियाल, अनसुया नौटियाल‌, योगंबर नेगी सहित सभी कर्मचारी- अधिकारी महिला मंगल दल, नगर पंचायत जोशीमठ के नौ वार्डों से आये श्रद्धालुजन पूजा अर्चना तथा कलश यात्रा में शामिल रहे। कलश यात्रा समापन के पश्चात नगर पंचायत जोशीमठ की ओर से श्री नृसिंह मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

वहीं देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी के शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर को भब्य रूप से सजाया गया है। मंदिर में आज पूजा- अर्चना तथा भजन कीर्तन आयोजित हुए। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित पुजारी परमेश्वर डिमरी,नवीन भंडारी, हरेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

•प्रेषक मीडिया प्रकोष्ठ बीकेटीसी