ऋषिकेश निवासी वीरता पुरस्कार से सम्मानित अंतराष्ट्रीय कुश्ती चेम्पियन लाभांशु शर्मा पहलवान कोरेना वायरस संक्रमण संदेह के चलते दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती।
युवा अंतराष्टीय पहलवान लाभांशु के हवाले से जानकारी देते हुवे माजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि लगातार पिछले दस दिनों से लाभांशु बुखार एवं खांसी से पीड़ित होने के कारण दवाइयों पर चल रहे थे।कल शाम अचानक ने उनकीमें तबियत अधिक बिगड़ने पर उनको नई दिल्ली के राम मनोहर
लाभांशू शर्मा की मेडिकल रिपोर्ट |
लोहिया अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर चिकित्सीय दल द्वारा उनका सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करने पर कोरेना के लक्षण प्रतीत होते लगे जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु दिल्ली के ही लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के कोरेना केयर यूनिट की टीम द्वारा आइसोलेशन कक्ष में भर्ती कर एक हप्ते की निगरानी में रखा गया है।युवा पहलवान लाभांशु ने सभी देशवासियों से इस महामारी की तरह फैल रही बीमारी कोरेना के प्रति जागरूक रहने अपनी सुरक्षा स्वयं करने एवं संयम बरतने की अपील की। समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने समस्त प्रदेशवासियों से कल 22 मार्च को सुबह सात बजे से लेकर रात्रि नो बजे तक लगने वाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु एकजुट होने की अपील की।