लॉकडाउन में प्रवासियों पर हुए मुकदमे वापस लिए जायेंगे-देखें पूरी खबर
देहरादून- उत्तराखंड में लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौटे तो इसी दौरान कई प्रवासी ऐसे भी थे जिन्होने बिना इज्जात के ही प्रदेश में वापसी कर ली जिसके बाद सभी के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए थे. लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के प्रभारियों को आदेश जारी करते हुए जल्द ही उन लोगो के लिस्ट बनाने को कहा है जिनपे मुकदमे दर्ज किए गए. जो लॉक डाउन में बिना पास के वापस लौटे थे. वहीं जल्द ही ऐसे मुकदमों को वापस लेने का निर्णय भी पुलिस प्रशासन ने लिया है.आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में खुद ही संज्ञान लेते हुए पुलिस को सभी मुकदमे वापस लेने को कहा है.