रूद्रप्रयाग का युवक देहरादून में कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए 22 लोगों को किया क्वारानन्टीन
(रैबार पहाड़ डेस्क)
रुद्रप्रयाग से देहरादून गए जखोली निवासी एक युवक के कोरोना पॉज़िटिव मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए 22 लोगो को क्वारन्टीन किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के झा ने बताया कि जखोली निवासी एक युवक के पेट मे दर्द की शिकायत थी। गत 26 अप्रैल को स्वास्थ्य उपचार के लिए यह युवक रुद्रप्रयाग से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। आज दिनाँक 28 मई को इस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग एकत्र की गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस युवक के गांव व उससे संपर्क में आये व्यक्तियों को देखने भेज दिया गया है व अब तक 22 लोगों को क्वारन्टीन किया गया हैं । युवक की तिलवाडा में दुकान थी।