organic ad

रज्जी फिल्म एवंं आर थ्री फिल्म्स के तले हुआ मोहर लगेदे गीत का लोकार्पण-देखें पूरी खबर

रज्जी फिल्म एवंं आर थ्री फिल्म्स के तले हुआ मोहर लगेदे गीत का लोकार्पण

electronics



गढ़वाल महासभा द्वारा आज देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में रज्जी फिल्म्स एवं आर थ्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित वीडियो गीत *मोहर लगेदे* का भव्य लोकार्पण किया गया। लोकार्पण मुख्य अतिथि लक्ष्मण झूला थानाप्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं रज्जी फिल्म्स के निर्माता रज्जी 


गोसाई,अभिनेत्री रेनू भारती के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर रज्जी फिल्म्स के निर्माता निर्देशक रज्जी गुसाईं ने बताया कि मोहर लगेदे वीडियो गीत देवभूमि ऋषिकेश क्षेत्र में रह रहे भिखारियों की दिनचर्या एवं गतिविधियों पर आधारित है जिसकी शूटिंग रामझूला, लक्ष्मण झूला क्षेत्र में की गई है वीडियो में थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला राकेंद्र सिंह कठैत ने भी अभिनय किया है अबतक सैकड़ो एलबमो में अभिनय कर चुके उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक अभिनेता विजय भारती ने इस वीडियो गीत को अपनी आवाज से सजाया है, संगीत असीम मंगोली द्वारा तैयार किया गया है वीडियो को सफल बनाने में  गीतकार मणी भारती, देवेंद्र नेगी,नवी बर्थवाल ने सहयोग किया है इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा कि लोक भाषा लोकसंस्कृति के संरक्षण में लोक कलाकारों एवं लोकगीतों की भूमिका अत्यंत सराहनीय है इसके संरक्षण हेतू लोक कलाकारों, लोकगीतकारो के साथ साथ हम सब को भी मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा।इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, लोक गायक साहब सिंह रमोला, धूम सिंह रावत,कमल जोशी, सोनी कोठियाल,मनोज नेगी,अंकित नैथानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *