युवा करें तैयारी जल्द ही 2021मे गढ़वाल और कुमाऊं के युवाओं को मिलेगा भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका , 15 फरवरी से कुमाऊं मंडल मार्च के बाद गढ़वाल मंडल मे की जाएगी सेना भर्ती ब्रिगेडियर राहुल भटनागर जेड आर ओ लखनऊ !
कोटद्वार। कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप मे चल रही आर्मी सेना भर्ती के दौरान ब्रिगेडियर राहुल भटनागर जेड आर ओ लखनऊ ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा की देश के किसी भी राज्य ने करोना महामारी के चलते रैली भर्ती का आयोजन नहीं करवाया फिर भी सेना ने कोरोना महामारी के खतरों को दरकिनार करते हयुवाओं के भविष्य को देखते हुए सबसे पहले पौड़ी जिले के कोटद्वार में भर्ती रैली कराई जा रही है।वही ब्रिगेडियर राहुल भटनागर ने बताया कि हमारे द्वारा विभिन्न जिलों से आ रहे बच्चों को 48 घंटे के अंदर करोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए गए हैं जब सुबह युवा मैदान में आते हैं करोना लक्षणों की जांच की जाती है अगर कुछ लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें अलग कर दिया जाता है वैसे तो सेना द्वारा पूरे देश में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाता है लेकिन उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में ज्यादा भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाता है क्योंकि यहां के लोगों में देश के प्रति सेवा की भावना और राज्यों की अपेक्षा कहीं अधिक है और आगामी 15 फरवरी से कुमाऊं के रानीखेत में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।