organic ad

में यमकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय की सड़क हूं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों मेरी हालत देखो



यमकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय की सड़क हूं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों मेरी हालत देखो

electronics
क्षेत्र पंचायत सदस्य  सुदेश भट्ट

 सड़क का निरिक्षण करते हुए

ब्लाक मुख्यालय की इससडक को देखकर पुरे यमकेश्वर के विकास का आकलन किया जा सकता है जहां हर रोज उच्च अधिकारियों का आना जाना लगा रैहता है फिर भी ब्लाक मुख्यालय से लेकर तमाम विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते ये सडक हर समय बडी दुर्घटना को न्योता देते हुये प्रतीत हो रही है! क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने कहा कि जब विकास की तलास मे वो ब्लाक मुख्यालय मे आते हैं तो बिकास मुख्यालय के शुरु से प्रांगण तक ये सडक उनकी तरह तमाम प्रतिनिधियों की उम्मीदों पर पानी फेर देती है ईस सडक को देखकर यमकेश्वर ब्लाक के दुर्गम व दुरस्थ गांवों का विकाश कैसे होगा बयां करने के लिये ये तस्वीरें काफी है! ब्लाक मुख्यालय पहुंचे जिला पंचायत सदस्य गुमाल गांव बिनोद डबराल मल्ला बनास के प्रधान बचन बिष्ट  तल्ला बनास के प्रधान बिनोद नेगी बूंगा की प्रधान अनिता देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत गुमाल गांव गजेंद्र सिंह एवं बूंगा से समाज सेवी कांता प्रसाद भट्ट ने क्षेत्र के बिकाश मुख्यालय की ईस सडक की स्थिति पर अफसोस व्यक्त किया व सरकार से मांग करी की शीघ्र ही ईस सडक का डामरी करण किया जाय ! उक्त समस्त प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा ईस सडक पर काम नही होता तो वो यमकेश्वर के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ईस सडक के डामरीकरण को लेकर आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसके लिये पीएमजीएसवाई व पीडब्लु डी सहित ब्लाक मुख्यालय भी जिम्मेवार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *