उत्तराखंड का आज तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट कल का रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त 16 सौ से ज्यादा मामले आए आज उत्तराखंड में-देखें पूरा अपडेट
देहरादून -उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना अपना विकराल रूप ले रहा है अनलॉक के बाद उत्तराखंड में कोरोना कोरोना के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जहां पहले कोरोना के 10 और15 मामले आते थे मामले आते थे आज इतनी मृत्यु दर है। लोग सड़कों में बे वजह से बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं इसी का परिणाम है कोरोना इतना विकराल हो रहा है यदि हमें कोरोना से जंग जीत नी है हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जो लोग मांस के नहीं पहन रहे हैं। वह कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं वह अपने परिवार और अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। आप सब से अनुरोध है कि बेकाबू कोरोना कोरोनावा को रोकने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होंगी रेबार पहाड़ की टीम आपसे अनुरोध करती हैं कि आप बेवजह घर से ना निकले यदि घर से निकले मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें स्वयं जागरूक हो अपनी रक्षा करें परिवार की रक्षा करें देश की रक्षा करें और देश प्रेम का परिचय दें
- उत्तराखंड में रविवार को आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
- उत्तराखंड में कोरोना के आज 1637 मामले आए सामने
- अभी तक कुल 31973 मामले आ चुके हैं सामने
- 21040 लोग हो चुके हैं स्वस्थ्य
- 414 लोगों की हो चुके ही मौत
- उत्तराखंड में 10397 हैं एक्टिव केस