बाजपुर पुलिस ने हद की पार-दुकानदार ने सिगरेट के पैंसे मांगे तो दुकानदार के उपर चढ़ा दी कार-जानिए फिर क्या हुआ



बाजपुर-लोगों की जान की सुरक्षा करने वाली पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है। जहां पुलिस के सिपाही ने अपने दो साथियों के साथ सिगरेट का पैसा मांगने पर खोखे स्वामी के ऊपर कार चढ़ा दी। जिससे दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जिले के आला अधिकारियों समेत भारी मात्रा में पुलिस बल बाजपुर में तैनात दिखाई दिया। वहीं पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बाजपुर पुलिस का एक कारनामा और सामने आया है जहां बाजपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने सिगरेट के पैसे ना देने को लेकर एक दुकान स्वामी पर कार चढ़ा दी। जिससे दुकान स्वामी की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि बुधवार देर रात बाजपुर कोतवाली में तैनात सिपाही प्रवीण कुमार अपने दो साथियों के साथ ब्लॉक कार्यालय के समीप स्थित पान के खोखे पर सिगरेट लेने के लिए गए थे। जहां खोखा स्वामी गौरव रुहेला ने पुलिस कर्मचारियों को सिगरेट देने के बाद पैसे देने की बात कही। जिससे गुस्साए सिपाही प्रवीण कुमार और उसके दो साथियों ने गौरव रोहिल्ला के साथ गाली गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद गौरव रुहेला के भाई अजय ने जब इसका विरोध किया तो सिपाही और उसके 2 साथी पुलिस से अभद्रता करने लगे। जिसके उपरांत खोखा स्वामी ने कोतवाली शिकायत करने जा रहे थे कि सिपाही प्रवीण कुमार और उसके साथियों ने कार से गौरव रुहेला को कुचल दिया। जिससे गौरव रुहेला गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक गौरव रुहेला के साथ ही उसको अस्पताल उपचार के लिए ले जा पाते तब तक गौरव ने दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को कोतवाली में रखकर हंगामा किया। घटना की सूचना के बाद बाजपुर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी बाजपुर कोतवाली में पहुंच गए। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाजपुर कोतवाली छावनी में तब्दील कर दी है। वही परिजन आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस कर्मचारी द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिलने के बाद उधम सिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर बाजपुर कोतवाली पहुंचे। जहां एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सिपाही प्रवीण कुमार, गौरव राठौर, जीवन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि रात्रि में बाजपुर कोतवाली में तैनात अधिकारी अनिल जोशी को मामले का संज्ञान ना लेने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र में दुखद घटना घटित हुई है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।