बिग ब्रेकिंग


(एन.गोयल)

![]() |
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी |
हरिद्वार- ऋषिकुल की नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामला। सह अभियुक्त राजीव यादव की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस। आरोपी राजीव यादव की यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तारी। पुलिस की 10 टीमों को भेजा गया था विभिन्न दिशाओं में। पुलिस ने 300 होटल, 6 जिले, कई रेलवे- बस स्टेशन थे खंगाले। 250 लोग से ज्यादा से करी पूछताछ। राज्य सरकार ने 1 लाख जबकि डीजीपी ने 20 हज़ार के ईनाम की कड़ी थी घोषणा। सीओ मंगलौर अभय सिंह के नेतृत्व में यूपी गई टीम ने पकड़ा वांछित।
