प्रो.आरके गुप्ता बने पतंजलि विश्वविद्यालय के व्यवस्थापक मंडल के सदस्य


(संदीप कुमार, गोपेश्वर)


श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता को उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार की शीर्ष नियामक संस्था व्यवस्थापक मंडल (बोर्ड आफ गवर्नेंस) का सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रो. गुप्ता राजनीति विज्ञान एवं प्राकृतिक योग चिकित्सा के प्रसिद्ध विद्वान एवं अध्य्येता हैं।
पिछले दो साल से प्रो गुप्ता विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।
मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी ने बताया कि प्रो गुप्ता के
पतंजलि विश्वविद्यालय के व्यवस्थापक मंडल में सदस्य नामित होने से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर एवं पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के मध्य शोध एवं नवाचार को लेकर जो करार हुए हैं उनको शीघ्र पूरा होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। प्रोफेसर गुप्ता को बोर्ड ऑफ गवर्नेंस में सदस्य बनने पर महाविद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए हर्ष जताया। इस अवसर पर डॉ बी सी शाह, डॉ बीपी देवली, डॉ एसएस रावत डॉ सुशील बहुगुणा, डॉ जेएस नेगी, डॉ गिरधर जोशी, डॉ दिनेश सती
आदि उपस्थित थे।