organic ad

प्रसिद्ध कवि जसवीर सिंह हलधर की कविता कोरोना वायरस पर लोगों को जागरुक करती हुए

आह्वान गीत -कठिन परीक्षा का क्षण 

फाइल फोटो-कवि हलधर



कठिन परीक्षा का क्षण हिंदुस्तान का ।
ख़तरे  में  जीवन  आया  इंसान  का ।।

तुच्छ नहीं यह बात बड़ी है ,घर के बाहर मौत खड़ी है ।
लड़ना होगा युद्ध सभी को , कोरोना  से जंग छिड़ी है ।

निकला आज जनाजा सकल जहान का ।।
कठिन  परीक्षा  का  क्षण  हिंदुस्तान  का ।।1

बात हमारी मानो भाई ,बंद करो सब आवा जाई ।
प्राण गवा दोगे भगदड़ में ,रोयेँ मैया  चाची  ताई ।

हाल बुरा  है  इटली, रोम  ,ईरान का ।।
कठिन परीक्षा का क्षण हिंदुस्तान का ।।2

उनकी भी समझें मजबूरी ,जिनपर काम नहीं मजदूरी ।
मदद  सभी  को  करनी  होगी , तभी लड़ाई होगी पूरी ।

समझो  यही  इशारा है  भगवान का ।।
कठिन परीक्षा का क्षण हिंदुस्तान का ।।3

कुछ लोगों का मन मैला है , भरा हुआ जिनका थैला है ।
खास जरूरत की चीजों पर ,बिना बात का भ्रम फैला है ।

मान रखो कुछ रोग मुक्त अभियान का ।।
कठिन परीक्षा  का  क्षण हिंदुस्तान का ।।4

मौत मुहाने आये सब हैं ,  ये सब मानव के करतब हैं ।
कीट पतंगे पक्षी खाये , गायब  चिड़ियों के कलरब हैं ।

काम किया क्यों हमने खुद शैतान का ।।
कठिन परीक्षा  का क्षण हिंदुस्तान का ।।5

नेता जी हों या व्यापारी , हम सब की यह जिम्मेदारी ।
मजबूरों की अंतड़ियों तक ,पहुंचे दाल भात तरकारी ।

हलधर” मान बढ़ाओ देश महान का ।।
कठिन परीक्षा का क्षण हिंदुस्तान का ।।6

हलधर -9897346173

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *