पौड़ी के मुकेश एक झटके मेंऑनलाइन क्रिकेट ऐप क्रिकेट प्रतियोगिता में लखपती-देखें पूरी खबर
(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)
पौड़ी-ऑनलाइन क्रिकेट ऐप क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपने सच करने का मौका दे रहे हैं। आपको याद होगा कुछ दिन पहले माय 11 सर्किल नाम के ऐप पर अपनी टीम बनाकर खेलने वाले गैरसैंण के दर्शन सिंह ने एक करोड़ रुपये जीते थे। अब इसी ऑनलाइन गेम ने पौड़ी के एक युवा को लखपति बनाया है। इनका नाम है मुकेश। पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले मुकेश ने माय 11 सर्किल प्रतियोगिता में 4 लाख रुपये की धनराशि के साथ एक आई फोन जीता है। कल तक सामान्य सी जिंदगी जीने वाले मुकेश आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। मुकेश नया बस अड्डा क्षेत्र में रहते हैं। क्रिकेट में उनकी हमेशा से रुचि रही। क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां जुटाना मुकेश का शौक है। इसी शौक ने उन्हें आईपीएल से संबंधित ऑनलाइन कांटेस्ट में 4 लाख रुपये की धनराशि जीता दी। क्रिकेट के खेल में रुचि होने के चलते मुकेश ने इस खेल में अपनी किस्मत आजमाई। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने चार लाख की धनराशि के साथ एक मोबाइल फोन जीता।